Friday, February 22, 2013

Bharat Nirman Public Information Campaign

Smt. Jayashree Muralidharan lighting the lamp
The District Collector, Smt. Jayashree Muralidharan lighting the lamp to inaugurate the Bharat Nirman Public Information Campaign, at Tiruchirappilly, in Tamil Nadu on February 22, 2013.   (PIB)

Tuesday, February 5, 2013

बचपन बचाव और विकास

04-फरवरी-2013 18:33 IST
कार्य के आह्वान पर आधारित राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन तमिलनाडु में  
बचपन बचाव और विकास पर आधारित राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन तमिलनाडु में आयोजित होगा 
‘’बचपन बचाव और विकास के लिए कार्य के आह्वान पर आधारित राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन’’ के बारे में एक पत्रकार वार्ता आज यहां आयोजित की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की अपर सचिव और मिशन निदेशक श्रीमती अनुराधा गुप्‍ता ने कहा कि वर्ष 2005-10 के दौरान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों की मृत्‍यु दर के संदर्भ में भारत में प्रतिवर्ष 7.5 प्रतिशत की औसत गिरावट दर्ज की गई है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों की मृत्‍यु दर शहरी क्षेत्रों में नीचे रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें अधिक तेज गिरावट दर्ज की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार के बल पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाल मृत्‍यु दर का अंतर काफी कम हुआ है। श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि ‘’बचपन बचाव और विकास के लिए कार्य का आह्वान’’ पर आधारित राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 07 फरवरी से लेकर 09 फरवरी, 2013 तक आयोजित किया जायेगा। 
इस पत्रकार वार्ता को युनीसेफ के भारत के प्रतिनिधि श्री लुईस जार्जेस आर्सेनाल्‍ट और अंतरराष्‍ट्रीय विकास के लिए अमेरीकी एजेंसी के मिशन निदेशक श्री विलियम हेमिंक ने भी संबोधित किया। 

***
वि.कासोटिया/सुधीर/सुनील -428